आज का दिन अर्थात १० सितम्बर आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए एवं उसकी जागरूकता बढ़ने के लिए विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस या WSPD के रूप में मनाया जाता है , ये हम सब जानते हैं |
हत्या अर्थात किसी भी चीज का हनन अपने आप में इतनी अधिक negative energy से ओतप्रोत शब्द है कि जिसका उच्चारण ही ह्रदय को भारी बना देता है | ये प्रकृति ईश्वर द्वारा रचित है इसलिए इसके प्रत्येक कण में ईश्वर का ही वास है | फिर भी कारण -अकारण चीजें कभी प्रिय तो कभी अप्रिय हो जाती हैं | भोजन जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है इसलिए हर बड़ा जीव छोटे जीव की हत्या करने विवश है जैसे शेर को यदि जिन्दा रहना है तो उसे हिरन का शिकार करना ही होगा, हत्या करनी ही होगी | हिरन को जिन्दा रहना है तो उसे घास को खाना ही होगा | एक तो ये रूप है हत्या का जो जानवरों में पाया जाता है परन्तु मनुष्य एक ऐसा जीव है जो इसके लिए मजबूर नहीं है ,उसे खुद को जिन्दा रखने के लिए छोटे को मारने की जरुरत नहीं , हत्या की जरूरत नहीं | परन्तु फिर भी निज स्वार्थ वश मनुष्य भी ये घृणित कार्य करता है | वो उस चीज की हत्या बिना किसी दर्द के कर पाता है जो उसे प्रिय नहीं होती और इसमें उसे निश्चित ही रूप से दर्द भी नहीं होता , भले ही ये कितना भी गलत हो परन्तु उसे वह बिलकुल सही ही लगता है |
परन्तु ऐसा कौन होगा इस दुनिया में जिसे स्वयं से प्यार न हो बल्कि यूँ कहें कि खुद से ही सबसे ज्यादा प्यार करता है हर इन्सान | जो चीज दुनिया में सबसे प्रिय हो उसी की हत्या मतलब आत्महत्या, वाकई विचारणीय है , एक प्रश्न है | ऐसा तब ही हो सकता है जब वो या तो खुद से प्यार न करे या खुद को समझ ही न पाया हो कि वह किसका अंश है मतलब ईश्वर का, क्योंकि उसका जनक तो वही है |
क्योंकि अगर वह खुद की कीमत आंक ले तो समझ जाएगा कि इतनी मूल्यवान जिंदगी को वह स्वयं ही कैसे ख़तम कर सकता है जिसे उसे सबसे ज्यादा सहेज कर रखना चाहिए था और वह खुद की ताकत भी पहचान पायेगा कि हर परेशानी में वो जिस ईश्वर के आगे हाथ फैला कर खड़ा होता है ,जिसे उसने कभी देखा ही नहीं ,अरे आप भी तो उसी का अंश हो | फिर आप इतने कमजोर कैसे हो सकते हो |
मानसिक अवस्थाएं जैसे डर , चिंता, तनाव ,हताशा ,अवसाद ये सब तो बाद की अवस्थाएं हैं जो किसी भी आत्महत्या को जायज ठहरातीं हैं कि बंदा depression में था , बहुत तनाव में था इसलिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया | ऐसी कोई परिस्थिति निर्मित ही नहीं हो सकती अगर व्यक्ति खुद की कीमत और ताकत पहचानता है | क्योंकि परिस्थिति कोई भी हो वो व्यक्ति से बड़ी नहीं हो सकती | आपसे हर कुछ छिन सकता है क्योंकि वह आपसे बाहर है , परन्तु आप स्वयं में समाहित हैं | आपसे आपको कोई कैसे छीन सकता है |
हम सिर्फ उन चीजों को देखते हैं जो objects हैं ,जिन्हेंहमने पकड़ा हुआ है ,वो जरूर छिन सकती हैं परन्तु हम खुद से खुद को नहीं छीन सकते | वही तो हमारी सबसे बड़ी ताकत है | वही जीवन में आयी हर विपरीत परिस्थिति का हल भी देगी | उससे मांग कर तो देखो कभी | आप तो उसी को यानी स्वयं को ही सबसे तुच्छ मानकर चल रहे हो |
प्रकृति का नाम ही परिवर्तन है , जिंदगी कभी एक जैसी नहीं चल सकती , हमारे पुराने कार्यों का बही खाता भी हमारा साथ नहीं छोड़ सकता जिसके बारे में हो सकता है हम अनभिज्ञ हों ,इसलिए जिंदगी को अपने अनुसार चलाने की हमारी सोच ही गलत होती है|
जो अथक प्रयास के बाद भी प्राप्त न हो ,उसे उसी असीम शक्ति की मर्जी मान जो हासिल है ,सिर्फ उसका शुक्रिया अदा करना और बेहतर कार्य करते रहना स्वयं की ताकत को पहचानते हुए मेरे हिसाब से यही सच्ची जागरूकता है इस कृत्य से बचने हेतु |
Today is the day i.e September 10 is celebrated as World Suicide Prevention Day or WSPD to prevent cases of suicide and to increase its awareness, we all know this.
Murder means the killing of anything is a word in itself with so much negative energy that its pronunciation makes the heart heavy. This nature is composed by God, so God lives in every particle of it. Yet the reason – for some reason things sometimes become unpleasant and sometimes unpleasant. Food is the biggest need of life, so every big creature is forced to kill a small creature like if the lion has to live, he must hunt the deer, kill it. If a deer has to live, it will have to eat grass. One is this form of killing which is found in animals, but a human being is such a creature which is not compelled to do this, it does not need to kill the small to keep himself alive, no need to kill. But even a man with a selfish interest does this abominable act. He is able to kill something that he does not love and he certainly does not have any pain in it, no matter how wrong it is, but he feels it right.
But who will be like this in a world that does not love itself, rather say that every person loves themselves the most. The murder of what is most dear in the world means suicide, is really a question, is a question. This can only happen when he either does not love himself or does not understand himself, whose part of him means God, because he is his father.
Because if he considers the value of himself, then he will understand how he can finish such a valuable life which he should have saved the most and he will also recognize the strength of himself that in every problem he will be in front of the God He stands with his arms outstretched, which he has never seen, hey you too are part of that. Then how can you be so weak?
Mental states such as fear, anxiety, stress, frustration, depression are all later stages that justify any suicide that the man was in depression, under great stress, so he took a step like suicide. No such situation can be created if the person recognizes the value and power of himself. Because no matter what the situation is, it cannot be bigger than the person. Everything can be snatched from you because it is outside you, but you are contained in yourself. How can anyone snatch you away from you?
We only see things that are objects, which we have caught, they can snatch away, but we cannot snatch ourselves from them. He is our greatest strength. He will also solve every adverse situation in life. Seek him at any time. You are walking the same thing, considering yourself as the most insignificant.
The name of nature is change, life can never run the same, we cannot leave the account of our old works with which we may be ignorant, so our thinking of running life according to ourselves is wrong.
What is not attained even after tireless efforts, it is the will of the boundless power that is achieved, only to thank him and keep doing better, recognizing his own strength, I think this is the true awareness to avoid this act.