कहते हैं कि ईश्वर आस्था का विषय है | मानो तो पत्थर में भी ईश्वर है नहीं तो वो सिर्फ पत्थर है | असल में देखा जाए तो ईश्वर सिर्फ विश्वास का नाम है | हम जानते हैं कि कोई तो है जो इस संसार को चला रहा है | हम सबसे ऊपर कोई तो है और वो सर्वशक्तिमान है | चूँकि वो हमारा ideal है इसलिए हम उस से किसी भी गलती की आशा भी नहीं कर सकते | तो ऐसे सर्वशक्तिमान पर यदि हम अटल विश्वास रखते हैं कि वो हमारा सदा साथ देगा ,सदा हमारा भला करेगा तो उसमें बुरा ही क्या है ? ऐसे ही ईश्वर पर अटल विश्वास की ये कहानी है :
It is said that God is a matter of faith. Believe that there is God even in a stone, otherwise it is just a stone. In reality, God is just the name of faith. We know that there is someone who is running this world. There is someone above us and He is Almighty. Since he is our ideal, we cannot expect any mistake from him. So, if we have firm faith in the Almighty that he will always support us, will always do good to us, then what is wrong in that? This is the story of such steadfast faith in God: