What is life? To explain this, it is necessary to be alive. We are all alive, but we must be alive by spirit. You have to awaken your soul. Have to be awakened. We are all living because we have got life, but we do not want to understand how valuable this life is.
All the activities of a human being and an animal are almost the same, but what makes a person a human being is his intelligence. We have to use this understanding well and have to understand the value of life, for this, we may have to understand the vision of another person who can teach us that life is indeed priceless, understand its value and live it for a moment. As if we are paying its price.
I also got a view of life through various experiences of my life which I found much easier to understand life. That is why I am going to start a series to open up a page from the book of these experiences to provide easy understanding of life. I hope that these practical experiences change your outlook towards life and you will be able to understand the precious gift of life.
ज़िन्दगी क्या है? इसे समझाने के लिए जिंदा होना ज़रूरी है| जिंदा तो हम सभी है परन्तु जिंदा हमें आत्मा से होना होगा| अपनी रूह जगानी होगी | जागृत होना होगा| क्योंकि, हम सभी जी रहे है इसलिए कि हमें जीवन मिला है परन्तु ये जीवन कितना कीमती है ये हम समझना ही नहीं चाहते |
इन्सान और जानवर के समस्त क्रिया कलाप लगभग एक समान होते हैं परन्तु इन्सान को इन्सान बनाती है उसकी समझदारी | इस समझदारी का बखूबी उपयोग हमें करना ही होगा और जिंदगी की कीमत समझनी ही होगी इसके लिए हमें हो सकता है किसी अन्य व्यक्ति का नजरिया समझ आ जाए जो हमें यह सिखा जाए कि वाकई जिंदगी अमूल्य है इसकी कीमत समझो और इसका एक एक पल ऐसे जियो मानो हम इसकी कीमत अदा कर रहे हों |
मैंने भी अपनी जिंदगी के विभिन्न अनुभवों के द्वारा ज़िन्दगी के प्रति एक नज़रिया प्राप्त किया जो मुझे ज़िन्दगी को समझने में कहीं ज्यादा आसान लगा | इसीलिए इन्ही अनुभवों की किताब से एक एक पन्ना खोलकर ज़िन्दगी को समझने में आसानी प्रदान करने हेतु मैं एक श्रंखला शुरू करने जा रही हूँ| आशा करती हूँ कि मेरे ये व्यवहारिक अनुभव जिंदगी के प्रति आपका नजरिया ही परिवर्तित कर दें और जिन्दिगी की बेशकीमती सौगात आप समझ पायें |