आज दुनिया इतने बड़ी महामारी से जूझ रही है | प्रत्येक व्यक्ति जीवन और मौत के अनजाने से भय से डरा हुआ है | सरकार इस से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है | परन्तु एक चीज़ है जो मुझे अन्दर से बहुत व्यथित कर रही है | वह ये है कि देश का हर महकमा जैसे पुलिसकर्मी ,डॉक्टर्स ,नर्सेज ,सफाईकर्मी ,और यहाँ तक की आपकी हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रात और दिन आपकी सेवा में लगे हुए हैं | उन्हें सच्चे योद्धा की संज्ञा दी जा रही है परन्तु मेरी नज़रों में तो वे इस से भी बड़ी उपाधि के हकदार हैं और मैं उन्हें अपने जीवन रक्षक के ही रूप में देख रही हूँ |
जरा सोचिये वे इस समय खुले में ऐसे शत्रु से जूझ रहे हैं जो अद्रश्य है और जो सीधे उनकी जान तक ले सकता है और ले रहा है | कितने ही ऐसे सच्चे सैनिक अपनी जान गवां भी चुके हैं | ये सब जानते हुए भी कैसे कुछ लोग लॉक डाउन का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करके ऐसे दिखा रहे हैं जैसे ये काम बहुत बहादुरी का हो | या जैसे सरकार की या पुलिस की घर के अंदर रहने की गुहार उन पर कोई जबरदस्ती लगा रहा हो | ये तो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कोई नादाँ बच्चे को जब घर में जबरन रखने की कोशिश की जाती है तो वह रोता -छटपटाता है | वह तो नादाँ होता है इसलिए उसका ऐसा क्रिया कलाप स्वाभाभिक है | परन्तु सब कुछ जानबूझकर ऐसी हरकत करना कहाँ की समझदारी है |
आज कहा जा रहा है कि घर में बैठा हर व्यक्ति इस समय एक सैनिक का कार्य कर रहा है | तो क्या ऐसे व्यक्ति इतना भी नहीं कर सकते इस देश के लिए | शायद मैंने कुछ गलत कहा देश के लिए न सही अपनी स्वयं की जान की रक्षा या अपने परिवार के लिए ही सही | ऐसे व्यक्तियों को इस समय स्वचिन्तन अवश्य करना चाहिए | ऐसे व्यक्तियों को अपनी भावनाओं एवं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति एक बार अकेले में कुछ पल बैठकर अवश्य विचार करना चाहिए | ऐसे बहुत कम खुशनसीब होते हैं जिन्हें देश की सेवा एवं समाज हित के लिए कभी कुछ कार्य करने का मौका मिलता है | आज हम सब को ये मौका मिला है | अपने आत्म नियंत्रण पर कार्य करें | सिर्फ दो पल के लिए ही सही परन्तु इस पर विचार करें और एक सच्चे देशभक्त एवं एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें | अगर जान बच गयी तो बहुत मौके मिलेंगे घूमने के | यदि बचा सकते हो तो बचा लो खुद को एवं इस देश को राख होने से | इन्सान हो तो इंसानियत का सबूत दीजिये | अन्यथा ………
`Today the world is struggling with such a huge epidemic. Everyone is afraid of life and death unknowingly. The government is making every effort to avoid this. But there is one thing that is bothering me a lot from inside. That is, every department of the country like policemen, doctors, nurses, sweepers, and even for the fulfillment of your every need, many people are risking their lives night and day. They are being labeled as true warriors, but in my eyes they are entitled to a greater title than this and I see them as our life guards.
Just think that at this time they are fighting in the open with such an enemy who is invisible and who can directly take their life and take it. How many such true soldiers have lost their lives. Knowing all this, how some people are showing violations of the lock down in a blatant way as if this work is of great bravery. Or like the government or the police’s request to stay inside the house should be forced on them. It seems that when an unborn child tries to forcibly keep him in the house, he cries out. He is foolish, so his activity is self-evident. But where is it wise to do everything deliberately?
Today it is being said that every person sitting in the house is currently working as a soldier. So can’t such people do this much for this country? Maybe I said something wrong, not right for the country, to protect one’s own life or only for his family. Such people must do self-regulation at this time. Such people must think about their feelings and their responsibilities once in a while sitting alone. There are very few lucky people who get the opportunity to do some work for the service and social benefit of the country. Today we all have got this opportunity. Work on your self control. Only for two moments but consider it and pay the duty of a true patriot and a responsible citizen. If life is saved then there will be many opportunities to roam. If you can save, save yourself and this country from being ashes. If you are human, give proof of humanity. Otherwise ………