Resonance means a deep sound that is very powerful. Sound that is transmitted in the form of a wave, and for a wave, it also acts like a driving force. For example, if you have seen that if a music system is playing very fast around somewhere, then the doors and windows of your house also start vibrating even if that music system is playing far away. According to physics, every object in this universe is made up of small particles and these particles constantly vibrate, and the door and window are also made of such particles and vibrate. So when the sound of a music system from far away acted as a driving force or pushed the vibrations of the wave, pushed it and now if the vibration of this wave is equal to the vibration of the door or window, then The energies of both (music system and door-window) vibrations combine to produce very high vibrations, due to which the doors and doors start ringing. This is called the state of resonance and this is what the country created yesterday evening. Yesterday evening we all experienced it as practical. Yesterday, when the whole country produced these sounds simultaneously by clapping together, by playing the hours, by playing utensils, etc., think of the sum of so many sounds or the sum of so many energies. How powerful will be the effect generated after the sum of all those energies and this was the purpose hidden behind this work. In a symbolic way, when our hard-working soldiers, whether they are doctors, nurses, police, sanitation workers, delivery boys, and no matter how we are working in the service of all of them, even in such complex circumstances, we thanked them as such. At the same time, they also imparted infinitely energy to all their own energy in the form of these powerful sounds. Just guess that when all this powerful energy would be connected to the energy of all of them, then the energy of all those soldiers would not have increased in their energies, one is the sound of encouragement and the other indirectly in their internal energy. The growth increased their enthusiasm manifold. And now they must have become very strong both mentally and physically. This was a benefit of this initiative of the entire country yesterday evening and another benefit was to weaken the Corona virus equally. When the sound waves of such a high power collide with the corona virus, it will be difficult to exist due to the resonance state, that is, due to the collision of waves of energy far higher than its energy, which we can think how beneficial will be. In this way, tomorrow’s coming together in front of the whole country will prove to be a very effective step to fight this terrible situation.
अनुनाद मतलब एक गहरी ध्वनि जो बहुत पावरफुल होती है | ध्वनि जो कि तरंग के रूप में संचरित होती है, और किसी तरंग के लिए ये driving force के जैसे भी कार्य करती है | उदाहरण के लिए जैसे आपने देखा होगा कि कहीं आस पास यदि कोई म्यूजिक सिस्टम बहुत तेज बज रहा हो तो आपके घर के दरवाजे एवं खिड़कियाँ में भी कम्पन होने लगता है भले ही वो म्यूजिक सिस्टम बहुत दूर कहीं बज रहा हो | भौतिकी के अनुसार इस ब्रह्माण्डमें प्रत्येक वस्तु छोटे छोटे कणों से मिलकर बनी होती है और ये कण लगातार कम्पन करते रहतें हैं, और दरवाजा-खिड़की भी ऐसे ही कणों से मिलकर बने होते हैं और कम्पन करते रहते हैं | इसलिए जब दूर से आती म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि ने तरंग के रूप में driving force का कार्य किया या तरंग के कम्पनों को push किया, धक्का लगाया और अब अगर इस तरंग का भी कम्पन (vibration) दरवाजे या खिड़की के vibration के बराबर हो जाए तब दोनों के (म्यूजिक सिस्टम और दरवाजे -खिड़की) कम्पन्नों की उर्जायें जुडकर बहुत उच्च कम्पन पैदा करती हैं जिसके कारण दरवाजे -खिड़की बजने लगते हैं | इसे कहतें हैं अनुनाद की अवस्था और यही पैदा की देश ने मिलकर कल शाम | कल शाम हम सबने इसे प्रैक्टिकल के रूप में अनुभव किया | कल जब पूरे देश ने एक साथ ताली बजाकर,घंटे बजाकर, बर्तन बजाकर इत्यादि तरीकों से एक साथ एक ही समय पर ये ध्वनियाँ उत्पन्न कीं तो इतनी सारी ध्वनियों का योग या इतनी सारी उर्जाओं का योग जरा सोचिये कितना हुआ होगा | कितना शक्तिशाली होगा उन समस्त उर्जाओं के योग के पश्चात् उत्पन्न प्रभाव और यही मकसद था इस कार्य के पीछे छुपा हुआ | सांकेतिक रूप में जब हमारे कर्मठ सैनिकों ने चाहे वो डाक्टर, नर्सेज , पुलिस, सफाई कर्मचारी , डेलिवरी बॉय हों और भी ना जाने किस रूप में हम सबकी सेवा में कार्यरत हैं, इतनी जटिल परिस्थितयों में भी उन सबका हमने इस रूप में आभार प्रदर्शन किया साथ ही परोक्ष रूप में उन सब की स्वयं की ऊर्जा को इन शक्तिशाली ध्वनियों के रूप में असीम ऊर्जा भी प्रदान की | जरा अनुमान लगाइए कि उन सब की प्रथक प्रथक उर्जाओं से जब ये इतनी शक्तिशाली ऊर्जा जुड़ी होगी तो उन सभी सैनिकों की उर्जाओं में , उनके जोश में कितनी वृधि नहीं हुई होगी एक तो प्रोत्साहन की ध्वनि का स्वर और दूसरा अप्रत्यक्ष रूप में उनकी आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि ने उनके जोश को कई गुना बढ़ा दिया | और अब वो अब मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूप से बहुत प्रबल हो गये होंगे | ये तो हुआ एक फ़ायदा कल शाम की पूरे देश की इस पहल का और दूसरा फ़ायदा हुआ कोरोना वाइरस को उतना ही कमजोर करने का | जब इतनी उच्च शक्ति की ध्वनि तरगें कोरोना वाइरस से टकराई होंगी तो अनुनाद की अवस्था के चलते यानी उसकी ऊर्जा से कहीं बहुत ऊर्जा की तरंगों के टकराने के कारण उसका अस्तित्व में रह पाना मुश्किल होगा जो कि हम सोच सकते हैं कि कितना फायदेमंद होगा | इस तरह कल का पूरे देश का एकजुट होकर आगे आना हमारे सामने आई इस विकट परिस्थिति से जूझने का बहुत कारगर कदम साबित होगा |