बड़ा अजीब सा लगता है जब कोई कहता है कि आज mother’s day है मतलब मां का दिन | उसका दिन जो हमें इस संसार में लायी ,उसका दिन जो अगर ना होती तो हमारा जीवन भी कदाचित संभव ना होता | इसी शख्सियत का क्या कोई एक दिन हो सकता है | परन्तु एक दृष्टि से देखो तो ये सही भी लगता है क्योंकि अगर ये एक दिन भी अगर निर्धारित ना होता उनके नाम तो शायद उन्हें कभी अपनी इतनी अहमियत का एहसास भी कदाचित ना हो पाता | वैसे तो हमने मां को बहुत बड़ी बड़ी उपाधियाँ दे रखीं हैं जैसे भगवती ,दुर्गा ,माता और ना जाने क्या क्या | इतने ऊँचे स्थान पर उन्हें सुशोभित कर दिया है कि जैसे वो superwomen हो जिसे कभी किसी चीज से ना तो कोई तकलीफ होती हो और ना ही कभी वो थकती हो ,उसे कभी किसी आराम की कोई जरुरत ना होती हो ,जो सबके बारे में सुबह से देर रात तक सोच सकती हो,सबकी फिक्र कर सकती हो परन्तु उसके लिये किसी को कुछ भी सोचने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि वह तो सर्वशक्तिमान भगवान् है |
जरा सोचिये उसका दर्जा तो वाकई भगवान् के ही बराबर है क्योंकि वह जननी है परन्तु भौतिक रूप में तो वह भी एक इंसान ही है ना जो मशीन नहीं है ,जो थकता भी है , जिसको भी उतनी ही परवाह की आवश्यकता है जितनी बाकी सबको | अगर हम इतनी सी बात को समझ पायेंगे तो निश्चित ही हम उन्हें वैसे ही सहयोग ( फिजिकली ,मेंटली एंड इमोशनली )प्रदान करेंगें जैसे किसी आम इंसान को करते हैं |
इस छोटी सी बात को यदि हम आज से ही अनुसरण करते हैं तो निश्चित तौर पर आज के दिन उन्हें दी गयीं हमारी सारी शुभकामनायें सार्थक हो जायेंगीं | माँ का दर्जा ईश्वर का है परन्तु वह भी एक इंसान है, यही सार है मेरे इस अनुरोध का | Please watch this video ….
It seems very strange when someone says that today is mother’s day means mother’s day. His day, which brought us into this world, his day which would not have been possible would not have been possible if our life were not there. Can any one day be of this personality? But if we look at it from a point of view, it seems correct because even if it was not determined even one day, their names might not have even realized their importance. By the way, we have given very big titles to the mother like Bhagwati, Durga, Mother and no one knows what. They have beautified them at such a high place that as if they are superwomen who never has any problem with anything nor they are tired, they never need any rest, which about everyone from morning You can think till late night, you can worry about everyone, but there is no need for anyone to think about anything because he is God Almighty.
Just think that her status is really equal to God because she is the mother, but in physical form she is also a human being who is not a machine, who is tired, who needs as much care as everyone else. If we can understand such a thing, then surely we will provide them the same support (physically, mentally and emotionally) as any ordinary person does.
If we follow this small thing from today, then surely all our wishes given to them on this day will become meaningful. Mother’s status is that of God but she is also a human being, this is the essence of my request.
Please watch this video ….