ईश्वर ने हर तरह का जीव बनाया है परन्तु मानव को जो विशेषता ईश्वर ने प्रदान की है वह है -भावनाएं | यही भावनाएं हैं जो मानव को संवेदनशील बनाती हैं ,उसके अंदर इंसानियत पैदा करती हैं और जिसके कारण एक मानव दूसरे मानव से जुड़ता है ,उसे समझता है | इसके लिए उम्र भी कोई मायने नहीं रखती | एक छोटी उम्र का व्यक्ति भी बहुत गहरी भावनाएं रख सकता है | इसे ही समझाती है ये छोटी सी कहानी;
God has created every kind of living being, but the specialty that God has given to humans is emotions. These are the emotions that make a human being sensitive, create humanity in him and due to which one human being connects with another human being and understands him. Even age does not matter for this. Even a young person can have very deep feelings. This is what this small story explains;