Science has always been my favorite subject and spirituality has always been a subject unknown to me, which has always been the hallmark of knowing. At first, the word spirituality itself seemed so unconcerned that it is better not to know it. But with the coming of time and understanding, these words once again attracted me to myself. A very esoteric subject which is with you all the time, is in front but beyond comprehension. But its attraction was so intense that we thought that if not very deeply, then it must be tried to understand it immediately. Why not take the help of science, from the environment around us, through some events of life, at least this subject can be touched.
While science explains the phenomena of the universe on the basis of experiments, observations, rules, formulas and hypotheses, spirituality teaches you to know and understand yourself through the inner journey, so that you, along with science, not only make the achievements derived from it meaningful. But rather play an active role in the development journey of science.
In the words of Dr. Abdul Kalam, former President and my inspiration, “When Prof. Chinnadurai and Prof. Krishnamurthy at St. Joseph’s College explained the hypothesis of Co-atomic physics, I first heard about this hidden subject of the world and all four of us. And it started thinking about its erosion. I thought that only science can answer all natural phenomena and help us understand our place in the entire structure of the spiritual universe. By coming here, I got my science world and My father, who was a man of firm spirituality, was very close to the world. I was able to know that the real truth in the field of spirituality is based on earthly tools and true knowledge is its inner search. “
With the synergy of these two interesting subjects, we will continue to try to learn and understand them more deeply and meaningfully and easily with my upcoming articles.
विज्ञान सदा से ही मेरा पसंदीदा विषय रहा है और आध्यात्म भी सदा से ही कुछ अनजाना सा एक ऐसा विषय रहा है जिसे जानने का कोतुहल हमेशा ही बना रहा है | पहले तो यह शब्द आध्यात्म स्वयं में ही इतना क्लिष्ट लगता था कि इसे ना ही जानो तो बेहतर है | परन्तु समय और समझदारी के आते आते एक बार फिर ये शब्द मुझे अपनी तरफ आकर्षित करने लगा | बहुत गूढ़ सा एक विषय जो हर समय साथ है, ,सामने है पर समझ के परे है | परन्तु इसका आकर्षण इतना तीव्र रहा कि सोचा चलो बहुत गहराई से नहीं तो फौरी तौर पर ही इसको समझने कि कोशिश अवश्य की जाए | क्यों न विज्ञानं की ही सहायता लेकर, अपने आसपास के माहौल से ,जीवन की कुछ घटनाओं के माध्यम से इस विषय को कम से कम छुआ तो अवश्य जा सकता है |
विज्ञान जहाँ ब्रह्माण्ड की घटनाओं को प्रयोगों, प्रेक्षणों, नियमों, सूत्रों और परिकल्पनाओं के आधार पर समझाता है वहीँ आध्यात्म आंतरिक यात्रा के माध्यम से आपको खुद को जानना एवं समझना सिखाता है ताकि आप विज्ञान के साथ मिलकर उस से प्राप्त उपलब्धयों को न केवल सार्थक रूप प्रदान कर सकें बल्कि विज्ञानं की विकास यात्रा में एक सक्रिय भूमिका अदा करें |
पूर्व राष्ट्रपति एवं मेरे प्रेरणा श्रोत डॉ अब्दुल कलाम के शब्दों में ” सेंट जोसफ कॉलेज में प्रो. चिन्नदुरै और प्रो, कृष्णमूर्ति ने Co-atomic physics की hypothesis जब बताई ,तब मैंने पहली बार संसार के इस छुपे हुए विषय के बारे में और हमारे चारों ओर इसके क्षरण हो जाने पर सोचना प्राम्भ कर दिया | मैंने सोच लिया कि विज्ञान ही समस्त प्राकृतिक घटनाक्रम का उत्तर दे सकता है और आध्त्यम ब्रम्हांड की समूची संरचना में हमारे स्थान को समझने में हमारी सहायता करता है | यहाँ आकर मुझे मेरी विज्ञान की दुनिया और मेरे पिताजी जो पक्के आध्यात्म के मुरीद थे उनकी दुनिया से बहुत समीपता नजर आने लगी थी | मैं यह जान पाया कि आध्यात्म के क्षेत्र में वास्तविक सच्चाई सांसारिक उपकरणों पर आधारित होती है और सच्चा ज्ञान अपनी आंतरिक खोज ही होता है |”
इन्ही दोनों रोचक विषयों के तालमेल के साथ हम आप भी यूँ ही साथ साथ इन्हें और गहराई से और सार्थकता से सरलता और सहजता से जानने और समझने कि कोशिश करते रहेंगें मेरे आने वाले आर्टिकल्स के साथ |