हमारे जीवन में ऐसे कई कारण होते हैं जो हमें बहुत सफल होने से रोकते हैं | इन्ही में से एक है कम्फर्ट जोन | मतलब हम अपने चारों तरफ अपने विचारों की दीवार सी बना लेते हैं जो हमें स्वयं को कोई भी नया कदम उठाने से रोक देते हैं क्योंकि हमें डर होता है कि ये नया कदम कहीं हमारा पुराना सुकून भी न छीन ले | उसे खोने के डर से हम नया कदम उठाते ही नहीं और समझ ही नहीं पाते कि हमारी और कितनी क्षमताएँ हैं ,हम कितना और कुछ कर सकते हैं | और यहीं हमारी जिंदगी में एक पूर्ण विराम सा लग जाता है जो हमें कभी स्वयं को जानने ,पहचानने ही नहीं देता |
इसे इस कहानी के माध्यम से बहुत अच्छे से समझा जा सकता है :
There are many reasons in our life which prevent us from being very successful. One of these is comfort zone. Meaning, we create a wall of our thoughts around us which stop us from taking any new step because we are afraid that this new step might take away our old peace. Due to the fear of losing it, we do not take any new steps and are unable to understand how much more capabilities we have, how much more we can do. And here there seems to be a complete stop in our life which never allows us to know and recognize ourselves.
This can be understood very well through this story: