Nowadays wherever you look, people are seen comparing between Google and ChatGPT that which is more useful out of the two? In some articles it was even said that it will have a bad effect on human capacity.
But I believe that both of these are indicative of the wonderful development of human beings. It means that both of these have been originated by humans, so how can they be superior to the human brain?
Human mind is the most unique and most complex creation of God, which is very difficult to understand. Both these inventions made by humans for their convenience are certainly very useful, but there is one thing above all of these in the human brain – sensation. Every decision of a human being is not only a wonder of intellect but more than that it is also the result of discretion. This conscience includes – human sensations and emotions which are proof of their being human and alive.
That’s why no matter what comes, the human brain will be at the top. How useful or how useless any technology made by humans is, its decision at last depends only on the human brain and they also determine the parameters of success or failure of that technology.
आजकल जहाँ देखो वहां लोग गूगल और चैटजीपीटी में तुलना करते नजर आते हैं कि दोनों में से ज्यादा useful क्या है ?कुछ आर्टिकल्स में तो इतना तक कहा गया कि ये मानव क्षमता पर बहुत कुप्रभाव डालेगा |
पर मेरा मानना ये है कि ये दोनों ही मानव के अद्भुत विकास के ही द्योतक हैं | मतलब इन दोनों का ही प्रादुर्भाव मानव के ही द्वारा हुआ है तो ये मानव ब्रेन से भी superior कैसे हो सकते हैं ?
मानव का दिमाग ईश्वर की सबसे अनूठी एवं सबसे जटिल रचना है जिसे समझ पाना बहुत ही दुष्कर कार्य है | मानव द्वारा अपनी सुविधा के लिए किये गए ये दोनों आविष्कार निश्चय ही बहुत ही उपयोगी हैं परन्तु मानव ब्रेन में इनसब से भी ऊपर एक चीज होती है -संवेदना | मानव का हर निर्णय न सिर्फ बुद्धि का कमाल होते हैं बल्कि उस से भी ज्यादा विवेक का भी परिणाम होते हैं | इस विवेक में शामिल होती हैं -मानवीय संवेदना एवं emotions जो उनके मानव होने एवं जीवित होने का प्रमाण होती हैं |
इसलिए चाहे कुछ भी आ जाए ,मानव का ब्रेन सबसे ऊपर ही होगा | मानव द्वारा निर्मित कोई भी तकनीक कितनी उपयोगी है या कितनी अनुपयोगी ,इसका भी निर्णय at last मानव ब्रेन पर ही depend करता है और वही उस तकनीक की सफलता या असफलता के parameters भी निर्धारित करते हैं |