आजकल मैं देख रही हूँ कि आज का युवा बहुत अधीर होता जा रहा है.जिन्हें चाहिए तो बहुत कुछ है परन्तु दो factors जो सबसे महत्वपूर्ण हैं वो इनमें missing हैं – एक है loyalty एवं दूसरी है hard work . loyalty या निष्ठा उस संस्था के लिए जिसमें ये कार्यरत हैं और दूर सतत कठिन परिश्रम . ये जहाँ भी कार्यरत होते हैं इनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना होता है . पैसा कमाना आवश्यक है ,इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन हम जिस जगह कार्य करते हैं ,यदि वहां हमें हमारे कार्य का फल मिलता है यानि salary के रूप में अर्थ प्राप्त होता है तो हमारा भी कर्त्तव्य है कि हम उस संस्था के हित -अहित को सर्वोपरि रखें . हमारे मन में या कार्य में ऐसा कोई मैल न हो कि हम सब कुछ ताक पर रखकर सिर्फ month end पर आ रही salary के motive को लेते हुए ही हमेशा कार्य करें . क्योंकि सच्ची निष्ठा से हो सकता है आपके साथ वाले shortcut से आपके आगे निकल जाएँ परन्तु उसे देखकर आप व्याकुल न हों क्योंकि उन्होंने जितनी जल्दी ये सफलता पायी है अपनी निष्ठा को दांव पर रखकर उतने ही जल्द वे उसे खो भी देंगें . हो सकता है इसमें बहुत समय भी लग जाए परन्तु अपनी निजी ज़िंदगी में भी वे उसका खामियाजा जरूर भुगतेंगे जिसके बारे में हो सकता है आपको कभी पता भी न चल पाए परन्तु आप अपनी निष्ठा पर कभी शक न करें वो आपको बहुत कुछ दिलाएगी ज़िंदगी में जो आपको जाने अनजाने में ढाल बनकर साथ देगा | यदि आपको लगता है कि आपका कार्यस्थल आपका शोषण कर रहा है तो जितने जल्दी हो सके उसका त्याग कर दें ताकि वहां आपकी नैतिकता का पतन न हो ,आपका साफ़ मन जरा भी गन्दा न हो . क्योंकि वह आपका सबसे बड़ा नुकसान होगा .
ये तो बात हुई निष्ठा की ,अब बात करते हैं hard work की . short cut के रास्ते से जल्द से जल्द कम मेहनत करके बहुत कुछ पाने की लालसा आज हर युवा की पहली पसंद है .इसमें उनकी नैतिकता हमेशा secondary हो जाती है . कम समय में ,कम मेहनत में बड़ी सफलता निश्चित ही विरोधावासी सोच है . ऐसी सफलता ना तो वो experience दे सकती है जो इस सफलता के दौर में आयी छोटी छोटी असफलताएं दे सकती थीं और ना ही स्थायित्व दे सकती है क्योंकि जल्द सफलता पाने के लालच में आपने अपनी नैतिकता से न जाने कितने समझौते किये हों . क्योंकि सफलता और मेहनत कम दोनों ही एक दूसरे के opposite हैं .
एक और बात का जिक्र करना यहाँ बहुत जरुरी है कि आज का युग technology का युग है , बात अगर सिर्फ रिजल्ट पाने की है तो उसके लिए machines निश्चित रूप से कहीं बेहतर और सटीक साबित हो रही हैं तो इस समय खुद के अस्तित्व को साबित करने में आपकी संवेदना ,आपकी values ,आपकी मानवता आदि ही आपको सहायक हो सकती हैं otherwise वह दिन दूर नहीं जब मानव बहुत हद तक मशीनों द्वारा प्रतिस्थापित हो चुका होगा इसलिए इन दोनों factors पर थोड़ा विचार करना जरुरी है –Loyalty और Hard Work.
Nowadays I see that today’s youth are becoming very impatient. There are many things that they want but two factors which are most important are missing in them – one is loyalty and the other is hard work. Loyalty to the organization in which they work and continuous hard work. Wherever they work, their only aim is to earn money. It is necessary to earn money, there is no doubt about it, but wherever we work, if we get the fruits of our work i.e. we get money in the form of salary, then it is our duty to protect the interests and disadvantages of that organization. Keep it paramount. There should not be any such filth in our mind or work that we keep everything aside and always work only with the motive of salary coming at the end of the month. Because with true loyalty, it is possible that your companions may get ahead of you by taking a shortcut, but do not be upset after seeing that, because as soon as they have achieved this success by putting their loyalty at stake, they will also lose it. It may take a lot of time, but in their personal life too, they will definitely bear the brunt of it, about which you may never even know, but you should never doubt their loyalty, it will bring you a lot of things in life. Will support you knowingly or unknowingly as a shield. If you feel that your workplace is exploiting you, then leave it as soon as possible so that your morality does not deteriorate there and your clean mind does not get polluted at all. Because that will be your biggest loss.
We have talked about loyalty, now let’s talk about hard work. The desire to achieve a lot as quickly as possible by doing less hard work through short cuts is the first choice of every youth today. In this, their morality always becomes secondary. Big success in less time and less effort is definitely a contradictory thought. Such success can neither give the experience that the small failures that came during this period of success could give, nor can it give stability because in the greed of getting quick success, you may have made so many compromises with your morals. Because success and hard work are opposites of each other.
It is very important to mention one more thing here that today’s era is the era of technology, if it is just about getting results then machines are definitely proving to be much better and accurate for that, so at this time there is a need to prove their existence. Only your sensitivity, your values, your humanity etc. can help you, otherwise the day is not far when humans will have been replaced by machines to a great extent, therefore it is important to think a little about these two factors – Loyalty and Hard Work.