आज भगवान् श्री कृष्ण का जन्मदिन है| सर्वप्रथम तो आप सभी को श्री कृष्ण जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयां| वास्तव में आज जन्म है प्रेम के उद्भव की प्रधानता का , आज दिन है आत्मा की अमरता के सिध्दांत के प्रतिपादन का, आज दिन है ज्ञान की सर्वश्र्ष्ठता का|
वाकई आज सोचो तो लगता है कि संस्कृति कितनी अमीर है और दूरंदेशी है| कौन सोच सकता है क़ी इतने वर्षों पूर्व क़ृष्ण का दिया ज्ञान आज भी कितना सार्थक है| आज हर कोई अपनी लाइफ में कभी न कभी खुद को हमेशा एक दोराहे पर खड़ा पाता है कि वह क्या करे या क्या ना करे तब श्री मद्भागवत गीता ही है जो उसके समस्त प्रश्नों के उत्तर बखूबी और सटीकता से दे सकती है|
इस सृष्टि का उद्भव ही प्रेम से हुआ है | यही प्रेम आधार है इस सृष्टि के अनवरत चलते रहने का भी | बिना ज्ञान के भी जीवन चलाना कितना मुश्किल है हम सोच सकते हैं | कर्म के बिना इस जीवन का यापन ही संभव नहीं और इस शरीर में कुछ तो जरूर होता है जो भौतिकी रूप में तो नजर नहीं आता परन्तु एक उस तत्व के निकलने के बाद ऐसी भौतिक शरीर को जो बाहरी तौर पर तो ज्यों का त्यों दिखाई देता है परन्तु उसे एक घंटे भी रखना मुश्किल हो जाता है और वही तत्व आत्मा है जो नश्वर है जो सिर्फ शरीर परिवर्तित करती है | आगे की आत्मा की यात्रा मेरी सोच के परे है परन्तु जो मैंने ऊपर कहा है कि इस भौतकी शरीर में कुछ तो अवश्य होता ही होगा |
गीता में हमारी इस धरा , इस समाज के लिए भी जो हमारी जिम्मेदारियों का जिक्र है वह वाकई आज शोचनीय है क्योंकि हमसे समाज नहीं इस समाज से हम हैं और इसलिए हमें कुछ न कुछ करके तो इसे कर्ज समझ कर ही सही परन्तु उतारना अवश्य होगा |
मैं आज ये ये जिक्र करने के लिए प्रेरित हुई कल अखबार में पढ़ी दो घटनाओं से | तमिलनाडु के अडाणुराय जिले की ३ महिलाओं ने जो स्वयं ३४ लगभग उम्र की थीं ,डैम में डूब रहे ४ लड़कों में से २ लड़कों को अपनी साड़ी उतारकर और फिर उन्हें आपस में बांधकर ऐसे बचाया | वहीँ मुंबई में एक फूल बेचने वाली काँता मुरली ने ३ अगस्त को आयी मूसलाधार बारिश में जबकि सड़क और फुटपाथ लगभग ३ फ़ीट तक डूब चुके थे , कपडा फंसा कर मेल होल के ढक्कन खोल दिए और अपनी २ बेटियों के साथ सुबह ६ बजे से दोपहर १ बजे तक ट्रेफिक को डाइवर्ट करती रहीं ताकि कोई होल में गिर न जाए | यहाँ तक कि इस दौरान उन्होंने अपनी बेटियों की ऑनलाइन क्लासेज के लिए जो १० हजार रूपए इकट्ठे किये थे ,वो भी बह चुके थे |
इन दोनों घटनाओं का जिक्र मैंने इसलिए किया क्योंकि वही जो बात गीता में कही है समाज के प्रति दायित्व की, उसके सन्दर्भ में ऐसा अनुकरणीय उदाहरण कहीं अंदर तक हिला कर रख गया क्योंकि उम्र के मामले में , स्वयं की आर्थिक स्तिथि के मामले में साधनों के मामले में कही से कहीं तक कुछ भी पक्ष में नहीं था उनके | सिर्फ स्वविवेक से लिया गया निर्णय वो भी तत्परता से और दूसरा अदम्य साहस सिर्फ यही उनके अस्त्र थे उस समय और जिसके लिए उन्होंने अपना रहा सहा धन भी खो दिया |
धन्य हैं ऐसी आत्माएं जो शास्त्रों दिए ज्ञान को यूँ चरितार्थ करती हैं |
धन्य है ये भारत भूमि जहाँ ऐसा ज्ञान है और जहाँ इसे यूँ चरितार्थ करने वाली ऐसी आत्माएं | ऐसी प्रेरणाएं निश्चित ही अनुकरणीय हैं |
श्री कृष्ण के जन्म पर उनके द्वारा दिया गया ज्ञान जो आज भी उतना ही सार्थक है और जिसकी आज हमें सबसे ज्यादा जरुरत है , हम सब में भी किसी न किसी रूप में समाहित हो और हम भी ऐसे ही अनुकरणीय उदहारण बन सकें , यही शुभकामना देते हुए अपने शब्दों को विराम देती हूँ |
Today is the birthday of Lord Shri Krishna. First of all, congratulations to all of you on Krishna’s birthday. In fact, today is the birth of the primacy of the emergence of love, today is the day of the rendering of the principle of immortality of the soul, today is the day of the supremacy of knowledge.
Really think today, it seems that the culture is so rich and forward looking. Who can think how meaningful Krishna’s knowledge is even today so many years ago. Today, every time in his life, he always finds himself standing at a crossroads as to what to do or what not to do, then it is Shri Madbhagwat Geeta who can answer all his questions accurately and accurately.
This creation originated with love. This is the basis of love for the continuation of this world. We can think how difficult it is to run a life without knowledge. Without karma, it is not possible to live this life and there is definitely something in this body which is not visible in physics, but after the release of an element, such a physical body which is seen as external But it becomes difficult to keep it for even one hour and the same element is the soul which is mortal which only changes the body. The journey of the soul ahead is beyond my thinking, but what I said above is that there must be something in this physical body.
Our responsibilities in the Gita, for this society as well as our responsibilities, are really lamentable today because we belong to this society, not our society, and therefore if we do something or not, it would be correct to consider it as debt.
I was inspired to mention this today by two incidents I read in the newspaper yesterday. In Adanurai district of Tamil Nadu, 3 women, who were about 36 years of age, saved 2 of the 7 boys drowning in the dam by taking off their sarees and then tying them among themselves. At the same time, a flower seller in Mumbai, Kanta Murali, opened the lid of the mail hole in the torrential rain on August 3 while the road and the pavement were submerged for about 3 feet and with her 2 daughters from 4 in the morning to 1 in the afternoon Diverting traffic till noon so that no one falls into the hole. Even during this period, the 10 thousand rupees he had collected for his daughters’ online classes, they were also washed away.
I mentioned both these incidents because in the Gita, this exemplary example was shook deep in the context of the obligation towards society, because in terms of age, in terms of economic condition of our own means There was nothing in favor of him anywhere in the matter. The decision taken only in discretion and that too with readiness and second indomitable courage was the only weapon they had at that time and for which they also lost the money they had endured.
Blessed are the souls who reflect the knowledge given in the scriptures.
Blessed is this land of India where there is such knowledge and where such souls who make it fit. Such inspirations are certainly exemplary.
The knowledge given by him on the birth of Shri Krishna, which is equally meaningful even today and which we need most today, should be included in some form in all of us and we can also become such exemplary examples, wishing the same I pause my words.