इस दुनिया में जब हम आते हैं तो किसी न किसी रिश्ते से पहले से ही बंध चुके होते हैं| हर रिश्ता एक तरह का उपहार ही होता है हमारे लिए | समय के साथ साथ हर रिश्ते से हमारी expectations बढ़ती ही जाती हैं | कभी ये fullfill होती हैं तो कभी निराशा भी हाथ आती है | और इन्हीं सब के साथ रिश्ते कभी खट्टे तो कभी मीठे दौर से गुजरते रहते हैं | बड़ों से आशाएं और छोटों से respect की चाहत कभी कभी रिश्तों में ego भी लेकर आ जाती है | कहने का मतलब है कि ये रिश्ते चूँकि जन्म से ही उपहारस्वरूप मिल जाते हैं तो इन्हे कमाने में हमें कोई खास कोशिश नहीं करनी पड़ती और यही एक कारण है कि expectations और ego की चाहत में हम इन रिश्तों को कभी कभी वैसे नहीं सम्हालते जैसे हमें सम्हालना चाहिए |
परन्तु एक रिश्ता है जो हमें जन्म से उपहारस्वरूप नहीं मिलता। हमें खुद ही कमाना पड़ता है | जिसे हम अपनी इच्छानुसार चयनित कर सकते हैं | अपनी इच्छा से चुना हुआ ये रिश्ता निश्चय ही बहुत खास हो जाता है | इसमें सामान्यतः उम्र की समानता भी expectations और ego को भी जन्म नहीं दे पाती |
और ये खास रिश्ता कौन सा है आप अब तक समझ ही गए होंगें | जी हाँ ये रिश्ता है दोस्ती का | और आज उसी खास रिश्ते की खासियत मनाने का दिन है मतलब Friendship day.
बहुत खास role अदा करता है ये रिश्ता जिंदगी में क्योंकि ये हमारी choice होती है सही भी हो सकती है तो गलत भी | इसका सही या गलत होना आपकी ज़िन्दगी को भी अर्श से फर्श तक पहुंचा सकता है | इसलिये दोस्तों का चुनाव बहुत सावधानी से करना चाहिए क्योंकि हर व्यक्ति की किस्मत में कृष्ण जैसा दोस्त नहीं होता जो सिर्फ सही ही हो कभी कभी दुर्योधन जैसे दोस्त बनाने पर कर्ण जैसे सही इन्सान को भी जिंदगी भर सिर्फ गलत का ही साथ देना पढ़ जाता है और फिर वैसा ही अंत भी झेलना पढ़ जाता है |
इसलिए दोस्तों के चुनाव में बहुत सतर्क रहें और जब कोई सच्चा दोस्त आपको आपकी किस्मत से मिल जाए (जो आज की दुनिया में मिलना वाकई बहुत मुश्किल है| ) तो समझ लीजिये वाकई आप बहुत किस्मत वाले हैं | और भरपूर प्यार और विश्वास के साथ सहेज लीजिये दिल के किसी कोने में एक खजाने के समान कि दुनिया की इस भीड़ में ये कहीं खो न जाए अनजाने में | क्योंकि आप इस समय सच में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और ये ईश्वर की तरफ से आपको दिया गया सबसे बड़ा और अनमोल उपहार है जो आपके अच्छे कर्मों के एवज़ में आपको प्राप्त हुआ है |
Happy Friendshipday To All .
When we come into this world, we are already tied to some kind of relationship. Every relationship is a kind of gift for us. Over time our expectations from every relationship increase. Sometimes they are fullfill, sometimes even disappointment comes. And relationships with them all go sour and sometimes go through a sweet phase. Hopes from elders and respect for younger ones sometimes bring ego in relationships. It means to say that since these relationships are gifted from birth, we do not have to do much to earn them, and this is the reason that in our desire for expectations and ego, we do not handle these relationships as often as we should Want
But there is a relationship which we do not get as a gift from birth. We have to earn ourselves. Which we can select as we wish. This relationship, chosen by its own will, of course, becomes very special. In this, even equality of age does not give rise to expectations and ego.
And what is this special relationship, you must have understood by now. Yes, this is the relation of friendship. And today is the day to celebrate the specialty of that special relationship.
This relationship plays a very special role in life because it is our choice, it may be right or wrong. If it is right or wrong, your life can also reach the floor with haste. That is why friends should be chosen very carefully because every person does not have a friend like Krishna who is right in their luck, sometimes a friend like Duryodhana, but a right person like Karna is also taught to support only wrong throughout his life and Then it is read to withstand the same end.
Therefore, be very cautious in the choice of friends and when a true friend meets you with your luck (which is really difficult to meet in today’s world), then understand that you are really lucky. And save with full love and faith like a treasure in any corner of the heart that it should not be lost in this crowd of the world, unknowingly. Because you are really the richest person in the world right now and this is the biggest and most precious gift given to you by God, which you have received in return for your good deeds.
Happy Friendshipday To All.